Was there a plan to kill Vladimir Putin Senior military officer claims Ukraine drone attack पुतिन को मारने का था प्लान! बड़े सैन्य अधिकारी का दावा, यूक्रेन के ड्रोन अटैक में ऐसे बचे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Was there a plan to kill Vladimir Putin Senior military officer claims Ukraine drone attack

पुतिन को मारने का था प्लान! बड़े सैन्य अधिकारी का दावा, यूक्रेन के ड्रोन अटैक में ऐसे बचे

रूस के एयर डिफेंस यूनिट कमांडर यूरी दाश्किन ने कहा कि ड्रोन के राष्ट्रपति के विमान के रास्ते में पहुंचने से पहले ही एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे तबाह कर दिया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
पुतिन को मारने का था प्लान! बड़े सैन्य अधिकारी का दावा, यूक्रेन के ड्रोन अटैक में ऐसे बचे

यूक्रेन की तरफ से रूस पर किए गए बड़े ड्रोन हमले के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर भी निशाने पर था। हालांकि, रूस के सैन्य अधिकारी का दावा है कि राष्ट्रपति के विमान के रास्ते में आ रहे ड्रोन को तबाह कर दिया गया था। हाल ही में पुतिन कुर्स्क क्षेत्र पहुंचे थे। रूस का दावा है कि यूक्रेन के 1 हजार से ज्यादा ड्रोन को खात्मा कर दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के एयर डिफेंस यूनिट कमांडर यूरी दाश्किन ने कहा कि ड्रोन के राष्ट्रपति के विमान के रास्ते में पहुंचने से पहले ही एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे तबाह कर दिया था। कमांडर का कहना है कि 20 से 22 मई के बीच रूस पर यूक्रेन ने बड़ा ड्रोन हमला किया था, जिसका रूसी डिफेंस सिस्टम ने जवाब दिया और 1170 ड्रोन खत्म कर दिए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दाश्किन ने कहा, 'मैं यह खासतौर पर बताना चाहता हूं कि कुर्स्क क्षेत्र में सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ के विमान के जाने के दौरान हमले की तीव्रता काफी बढ़ गई थी। ऐसे में हमने उनके साथ हवाई जंग की और यह सुनिश्चित किया कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सुरक्षित रहे।' उन्होंने दावा किया है कि पुतिन के हेलीकॉप्टर के पास आते एक ड्रोन की पहचान की गई और रूसी बलों ने उसे तत्काल तबाह किया।

रूस का यूक्रेन पर हमला

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के अन्य क्षेत्रों पर लगातार दूसरी रात ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।

यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इग्नाट के अनुसार रूस ने कुल 367 ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं। यह अब तक के पूरे युद्ध (जो तीन साल से भी ज्यादा समय से जारी है) का सबसे बड़ा एकल हमला था। यूरी इग्नाट ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रूस ने विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलों और 298 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसमें ईरान द्वारा डिजाइन किए गए शाहिद ड्रोन भी शामिल हैं।

इग्नाट ने कहा कि यह 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की मिसाइलों और ड्रोन ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों को निशाना बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।