छिबरामऊ से गोरखपुर के लिए बस सेवा शुरू
Kannauj News - छिबरामऊ रोडवेज बस स्टेशन से अब प्रतिदिन गोरखपुर और लखनऊ के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। यह नई सेवाएं यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी। प्रभारी रामखिलावन ने बताया कि गोरखपुर के लिए तीन बसों का...

छिबरामऊ, संवाददाता। स्थानीय छिबरामऊ रोडवेज बस स्टेशन से अब प्रतिदिन गोरखपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। इसके साथ ही लखनऊ के लिए भी एक बस शुरू की गई है। इन सेवाओं से रोडवेज यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। स्थानीय रोडवेज बस स्टेशन के प्रभारी रामखिलावन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छिबरामऊ से गोरखपुर तक के लिए तीन बसों का संचालन शुरू कराया गया है। इन बसों के संचालन से गोरखपुर और उस क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे लखनऊ के लिए भी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ से बाबा खाटू श्याम वाया जयपुर के लिए भी बस चलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान से बस का परमिट लेने की पूरी कोशिश चल रही है। परमिट मिलते ही यह बस सेवा भी शुरू करने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।