मौसम का बदलाव कर रहा बीमार, आरोग्य केंद्रों पर मरीजों की कतार
Kannauj News - गर्मी के मौसम में बदलाव से लोगों में बुखार, खांसी और पेट दर्द जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 1358 मरीजों ने इलाज...
कन्नौज, संवाददाता। गर्मी के मौसम मे हो रहा बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। इससे अस्पतालों मे मरीजों की भारी भीड़ पहुँचने लगी है। लोग को खाँसी, बुखार, पेट दर्द जैसी समस्या हो रही है। साथ ही त्वचा के मरीजों की संख्या भी बड़ गई है। अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। रविवार को पीएचसी में लगे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 1358 मरीजों ने अपना इलाज कराया है। डॉक्टरों ने रोगियों को मौसम के अनुकूल रहने की सलाह दी। खासकर, वृद्ध और बच्चों का ख्याल रखने पर जोर दिया। तेज धूप मे घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगाया गया। केंद्रों पर सुबह 9 बजे से मरीजों का जमावड़ा लगने लगा। पीएचसी में कुल 1358 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें 574 पुरुष, 531 महिलाएं व 253 बच्चे शामिल रहे। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाइटिस "बी" व "सी" कार्ड टेस्ट, टीबी सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड वनाये जाने सबंधित आदि सेवायें प्रदान की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा पीएचसी का भ्रमण भी किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में आयुष्मान योजना के तहत 38 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए है। डॉक्टरों के अनुसार, बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। रविवार को आयोजित मेले में बुखार, जुकाम, पेट-दर्द जैसे रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आलम यह रहा कि लंबे समय से बुखार, जुकाम जैसे ,78 मरीजों की जांच की गई। हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने वायरल की पुष्टि की। इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। मेले में बीते दिनों की अपेक्षा त्वचा रोगियों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया। मेले में त्वचा संबंधी बीमारियों के 81 मरीज पहुंचे।
गर्मी से बचने के उपाय
डॉ ओ पी गौतम ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए ढीले और सूती कपड़े पहनें व हल्के रंग के कपड़े पहनें। जो पसीने को आसानी से सोख सकें। प्यास लगने से पहले ही खूब पानी पिएं। लस्सी, छाछ, नारियल पानी और अन्य तरल पदार्थ भी पिएं। इससे आप हाइड्रेटेड रहेंगें। सिर और गर्दन को कवर करें। टोपी, छाता या दुपट्टा इस्तेमाल करें। दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें। अगर निकलना ज़रूरी हो तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। तरबूज, खीरा, संतरा, और अन्य ताज़े फल. छाछ, लस्सी, और अन्य प्राकृतिक पेय. जैसे ओआरएस घोल आदि को पिये।
इन चीजों से बचें
शराब और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
ज़्यादा प्रोटीन वाला भोजन।
बासी खाना।
दिन के सबसे गर्म समय में बाहर काम करना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।