Robbers recovered bike and chains of gold लुटेरे ने बरामद कराई बाइक और सोने की जंजीर, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRobbers recovered bike and chains of gold

लुटेरे ने बरामद कराई बाइक और सोने की जंजीर

Kannauj News - लुटेरे ने बरामद कराई बाइक और सोने की जंजीर-कोर्ट के आदेश पर दो दिन की रिमांड पर लाया गया लुटेरासौरिख। हिन्दुस्तान संवाददो माह पूर्व क्षेत्र में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 12 Feb 2021 04:03 AM
share Share
Follow Us on
लुटेरे ने बरामद कराई बाइक और सोने की जंजीर

सौरिख। हिन्दुस्तान संवाद

दो माह पूर्व क्षेत्र में एक महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर जेल में बंद लुटेरों को दो दिन की रिमांड पर लाया गया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर लूट में उपयुक्त की गई बाइक और लूटी गई सोने की जंजीर बरामद की गई।

मालूम हो कि 19 दिसंबर को इटावा के दताउली गांव निवासी अंजलि यादव अपनी पति धीरज यादव व दो वर्षीय बेटी आलिया के साथ अपने पिता बंधानगरिया निवासी प्रेमवीर यादव के यहां स्कूटी से जा रही थीं। एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर नगला खेमकरन गांव के पास बाइकर्स गिरोह ने तमंचे के बल पर महिला के जेवरात लूट लिए थे, जिनमें सोने की जंजीर, तीन अंगूठी लूटी ले थी। इस मामले में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 11 जनवरी को इटावा के थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने यात्री के साथ बैगनआर कार में बिठाकर मारपीट करते हुए लैपटाप, एटीएम व अन्य सामान की लूट की थी।

इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बिजनौरा गांव निवासी गुलशन यादव पुत्र जयपाल सिंह, पिंकल पुत्र भजनलाल व पारस पुत्र राजीव यादव को गिरफ्तार किया था। खुलासे की खबर फोटो सहित अखबार में प्रकाशित हुई थी। पीडि़ता महिला अंजलि ने जब समाचार देखा, तो उसने आरोपियों को पहचान लिया और फिर इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक विजयबहादुर वर्मा को दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इटावा जेल में बंद गुलशन यादव को दो दिन की रिमांड पर ले लिया और फिर उससे पूछताछ के बाद घटना के दौरान उपयोग में लाई गई अपाचे बाइक व लूटी गई सोने की जंजीर बरामद कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी का कहना है कि इस घटना में दो लोग शामिल थे। अन्य लूट का सामान पिंकल के पास है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अब कार्रवाई पूरी कर पिंकल को भी रिमांड पर लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।