Six Injured in Multiple Road Accidents in Chhibramau सड़क हादसों में महिला समेत छह लोग घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSix Injured in Multiple Road Accidents in Chhibramau

सड़क हादसों में महिला समेत छह लोग घायल

Kannauj News - छिबरामऊ में सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गए। इनमें विकास, रामदत्त, विक्रम, प्रवीन और किशनलता शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास की बाइक एक साइकिल से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में महिला समेत छह लोग घायल

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में महिला समय छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। क्षेत्र के दिलू नगला गांव निवासी विकास (22) पुत्र हरिशंकर बाइक से बाजार जा रहा था, जब वह गांव के बाहर एक राइस मील के सामने पहुंचा, तभी अचानक सामने से आई साइकिल उसकी बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उधर, अन्य सड़क हादसों में दिलू नगला गांव निवासी रामदत्त (30) पुत्र अमर सिंह, रसूलपुर गांव निवासी विक्रम शाक्य (22) पुत्र विद्याराम, खानपुर गांव निवासी प्रवीन (40) तथा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर गांव निवासी किशनलता (40) पत्नी रामबहादुर भी घायल हो गई। सभी घायलों इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।