विश्व कल्याण के लिए इटावा में होगा 1108 कुंडीय मृत्युंजय महायज्ञ
Kannauj News - -पीठाधीश्वर/यज्ञाधीश रविवार को कन्नौज से करेंगे प्रस्थानकन्नौज। इत्र व इतिहास की नगरी में आयोजित हुए ११०८ कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के सफल

कन्नौज। इत्र व इतिहास की नगरी में आयोजित हुए ११०८ कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के सफल आयोजन के बाद अगला कार्यक्रम इटावा में आयोजित होगा। पीठाधीश्वर/यज्ञाधीश रविवार को भक्तों को आशीष वचन देने के साथ प्रस्थान करेंगे। १७ से २९ मार्च के बीच शहर के केके इंटर कालेज खेल मैदान पर ११०८ कुंडीय मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन पीठाधीश्वर/यज्ञाधीश रामदास महाराज के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान निकाली गई पर्ची इटावा जनपद के लिए निकली है। यज्ञ में साढ़े बाइस करोड़ आहूतियां डाली गई। जिसने विश्व शांति और जनकल्याण का संदेश दिया। रविवार को यज्ञाधीश कन्नौज से प्रस्थान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।