अज्ञात मृतक की हुई शिनाख्त, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Kannauj News - औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को बाइकों की भिड़ंत में एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक शव अज्ञात था, जिसकी गुरुवार को पहचान हुई। मृतक की पहचान प्रदीप कश्यप के रूप में हुई। पुलिस...

तिर्वा, संवाददाता। औरेया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के मल्हौसी गांव के निकट बुधवार की शाम आमने-सामने बाइकों की हुई भिड़त में एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। एक मृतक की शिनाख्त न हो पाने के कारण उसको अज्ञात के रूप में दर्ज कर मोर्चरी में रखवा दिया गया था। गुरूवार की सुबह उसकी शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के फतुंआपुर गांव निवासी विशाल कुमार (22) पुत्र संतोष कुमार गुरूवार को अपनी 14 बर्षीय बहन सुंदरी, 16 बर्षीय सोनम व छोटे भाई हिमांशू (07) को बाइक पर बैठाकर अपनी मौसी के घर बेला थाना क्षेत्र के मल्हौसी गांव जा रहा था।
गांव के समाने बाइकों की भिड़ंत में हिमांशू सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। एक शव अज्ञात था। जिसकी गुरूवार की सुबह शिनाख्त हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक प्रदीप कश्यप (40) पुत्र सिपाही लाल निवासी ग्राम भैंसाया थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात का रहने वाला था। उसके परिजनों ने मेडिकल काॅलेज पहंुचकर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।