Tragic Road Accident Claims Life of Father Leaving Three Children Orphaned सड़क पार कर रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Road Accident Claims Life of Father Leaving Three Children Orphaned

सड़क पार कर रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत

Kannauj News - छिबरामऊ में एक तेज रफ्तार वाहन ने 52 वर्षीय प्रभात दीक्षित को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान एक मंदिर के कार्ड से हुई। प्रभात की पत्नी का कोरोना काल में निधन हो चुका था, अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 9 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पार कर रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत

छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर नगर के फर्रुखाबाद चौराहे के पास सोमवार देर रात सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने एक अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जेब में मिले एक कार्ड में लिखे मोबाइल नंबर से किसी तरह उनकी शिनाख्त हो सकी। तब उनके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। मंगलवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी प्रभात दीक्षित उर्फ टिन्नी (52) सोमवार की देर रात नगर के फर्रुखाबाद चौराहे के पास जीटी रोड हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे। तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनके टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिनाख्त न हो पाने पर उनके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। तलाशी लेने पर उनकी जेब से मिले एक मंदिर के कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर जब पुलिस ने संपर्क किया। तब उनकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जानकारी होते ही कुछ ही देर में मृतक के परिजन रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- तीन बच्चों के सिर से मां के बाद अब उठा पिता का साया

छिबरामऊ। ग्राम हरिहरपुर निवासी मृतक प्रभात दीक्षित उर्फ टिन्नी की पत्नी संध्या का कोरोना काल में निधन हो गया था। उनके तीन बच्चे शिवराज, नव्या और रामराज हैं। मां के बाद अब सड़क हादसे में पिता की मौत हो जाने से तीनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। अब इन तीनों बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उनकी वृद्ध दादी मां कुंती देवी के ऊपर आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।