फांसी के फंदे पर लटकता मिला ग्रामीण का शव
Kannauj News - इंदरगढ़ के सहियापुर गांव में एक ग्रामीण ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारस कुमार (50) के परिवार ने सुबह दरवाजा खोलकर देखा, तो वह लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के...

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव में एक ग्रामीण ने रविवार की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इंदरगढ़ थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मैनपुरी जनपद के भोगांव निवासी पारस कुमार (50) पिछले कई वर्षों से अपनी ससुराल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव में रहता था। प्रतिदिन की तरह रविवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का गेट नहीं खुला, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने दरवाजा खोला, तो पारस फांसी के फंदे पर लटक रहा था। ग्रामीण के शव को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चैधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की बजह स्पष्ट हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।