स्कूली बस में टक्कर मारने के विरोध पर पीटा
Kanpur News - चकेरी में हरजिन्दर नगर चौराहे पर एक बाइक सवार ने स्कूली बस में टक्कर मारने पर बस चालक को पीट दिया। पीड़ित हिमांशु कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है।
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 27 March 2025 08:51 PM

चकेरी। हरजिन्दर नगर चौराहे पर बाइक से स्कूली बस में टक्कर मार देने का विरोध करने पर बाइक सवार ने बस चालक को पीट दिया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रामादेवी निवासी हिमांशु कुमार के मुताबिक वह एक निजी स्कूल के बस चालक हैं। बीती 24 मार्च की सुबह वह हरजिन्दर नगर चौराहे पर बच्चों को लेने के लिए खड़े थे। तभी एक बाइक सवार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने विरोध जताया तो आरोपित ने उन्हें बुरी तरह से मारापीटा और भाग निकला। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।