बाइक सवार की मौत में रिपोर्ट होने के बाद कार्रवाई न करने का आरोप
Kanpur News - श्याम नगर में बाइक सवार विशाल बाजपेई की कार की टक्कर से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस चार दिन बाद भी आरोपित चालक को नहीं पकड़ सकी है। उन्होंने पुलिस को घटना का फुटेज भी दिया था। पुलिस का कहना...

श्याम नगर में बाइक सवार की कार की टक्कर से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रिपोर्ट दर्ज करने के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपित कार चालक को नहीं पकड़ सकी है। जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना के फुटेज तक उपलब्ध कराए थे। बाबूपूरवा के एनएलसी कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय विशाल बाजपेई 21 मार्च की दोपहर को किसी काम से श्याम नगर आये थे। वह छप्पन भोग चौराहे से मंगला विहार की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आए कार सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं घटना के बाद आरोपित कार सवारों को राहगीरों ने रोक लिया था और विशाल को कांशीराम अस्पताल भेज पुलिस को सूचना दी थी। उधर, कांशीराम अस्पताल में डॉक्टर ने विशाल को मृत घोषित कर दिया था। विशाल के रिश्तेदार योगेश तिवारी ने बताया कि 23 मार्च को विशाल के बेटे ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके साथ ही मौके पर बनाये गए कार और चालक के वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए थे। लेकिन अभी तक आरोपित को नहीं पकड़ा है। वहीं, थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।