छेड़खानी का विरोध करने पर मारापीट, मुकदमा
Kanpur News - छेड़खानी का विरोध करने पर मारापीट, मुकदमा छेड़खानी का विरोध करने पर मारापीट, मुकदमा छेड़खानी का विरोध करने पर मारापीट, मुकदमा

सरसौल। नर्वल में पत्नी से छेड़खानी की शिकायत आरोपित के घर करने जा रहे भाइयों को आरोपित ने लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने नर्वल थाने में मामला दर्ज कराया। नर्वल के एक गांव निवासी पीड़ित के अनुसार, शनिवार को पास के गांव पूरनपुर निवासी अतुल कुमार उर्फ विपिन ने उनकी पत्नी से छेड़खानी की। इस पर वे अपने दो भाइयों के साथ आरोपित के घर शिकायत करने जा रहे थे। तभी आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते मे रोका और मारपीट की। साथ ही लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने नर्वल थाने में शिकायत की। कार्यवाहक थाना प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया, मामला दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।