स्नातक में 50 फीसदी अंक वालों को मिलेगा एमबीए में दाखिला
Kanpur News - स्नातक में 50 फीसदी अंक वालों को मिलेगा एमबीए में दाखिला स्नातक में 50 फीसदी अंक वालों को मिलेगा एमबीए में दाखिला

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 50 फीसदी अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं भी एमबीए की पढ़ाई कर सकेंगे। विवि में संचालित स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक में 50 फीसदी अंक वाले छात्रों को भी दाखिला दिया जाएगा। साथ ही, ऑनर्स कोर्स के लिए शहर छोड़ने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि विवि से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। सीएसजेएमयू में एमबीए मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस एनालिटिक्स, इंटरनेशनल बिजनेस, पर्यटन में संचालित होता है। इसके अलावा एमबीए इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का भी संचालन किया जा रहा है। 12वीं के छात्र भी जो प्रोफेशनल डिग्री में भविष्य संवार रहे हैं, वे तीन वर्षीय कोर्स बीबीए में प्रवेश ले सकते हैं।
स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने बताया कि विभाग में डिजिटल क्लासरूम एवं स्मार्ट लर्निंग टूल्स, इंडस्ट्री प्रेजेंटेशन, लाइव प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप की भी सुविधा है। छात्रों को अभी तक 15 लाख रुपये तक का पैकेज मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।