घर बैठे कमाई के लालच में अपराध में फंस रहीं युवतियां
Kanpur News - घर बैठे कमाई के लालच में अपराध में फंस रहीं युवतियां घर बैठे कमाई के लालच में अपराध में फंस रहीं युवतियां

कानपुर। वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देकर गिरोह बेरोजगार युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसा रहा है। सोमवार को पकड़ी गईं अरीबा और कीर्ति इसका उदाहरण हैं। घर बैठे आसानी से रुपये कमाने के चक्कर में युवतियां और महिलाएं बाद में ऐसे ठगों के लिए काम करने को राजी हो जाती हैं और अनजाने में गिरोह का हिस्सा बन जाती हैं। चमनगंज निवासी रईस अहमद फेरी कर खराब टायर खरीदकर बेचने का काम करता है। परिवार में पत्नी बेबी और एक बेटी अरीबा हैं। उनकी पत्नी घर में कपड़े की सिलाई करती हैं, जिससे उन्होंने अपनी एकलौती बेटी अरीबा अंसारी को एमए तक की शिक्षा हासिल करवाई। बेबी ने बताया, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सहयोग करने के लिए पहले बेटी एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ती थी। चार साल पहले चमनगंज में किराये पर रहने लगे। विद्यालय दूर होने के कारण बेटी ने नौकरी छोड़ दी और घर पर ही सिलाई में हाथ बंटाने लगी। इसी दौरान नौकरी के लिए बेवसाइट पर आवेदन किया जहां टेलीकॉलर की जॉब का ऑफर मिला। उसे घर पर ही रहकर कंपनी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों पर कॉल कर अधिकारियों से बातचीत करवाना था। उसे गिरोह के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस गिरोह के लिए काम करने वाली किदवई नगर निवासी कीर्ति का काम भी लोगों को फोन करना था। जानकारी के मुताबिक, उसका तलाक हो चुका है। वह अपने 20 साल के बेटे के साथ किराये के मकान में रहती है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शुरूआत में तो उसने नौकरी मांगी लेकिन बाद में गिरोह की जानकारी के बाद भी इस काम से जुड़ी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।