Indian Defense Workers Federation Raises Concerns Over Workload and Retirement Benefits रक्षा सचिव के सामने उठे ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के मुद्दे, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIndian Defense Workers Federation Raises Concerns Over Workload and Retirement Benefits

रक्षा सचिव के सामने उठे ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के मुद्दे

Kanpur News - भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर महासंघ ने कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में कामकाज और रिटायरमेंट लाभों की समस्याओं को रक्षा सचिव के सामने उठाया है। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न फैक्ट्रियों के कार्यभार, ओवरटाइम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
रक्षा सचिव के सामने उठे ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के मुद्दे

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर महासंघ ने कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों समेत रक्षा कर्मचारियों की मांगों को रक्षा सचिव के सामने उठाया है। महासंघ के अध्यक्ष मारुति पवार के साथ प्रतिनिधमंडल ने रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार से दिल्ली में मुलाकात की है। इसमें फील्ड गन फैक्ट्री में एलएफवीटी और ईएसआर प्लांट के ऑपरेशन और बन रहे शेल फोर्जिंग प्लांट का मुद्दा उठा। ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री में एसटीई बेसिस पर वर्कलोड की मांग, ओईएफ कानपुर और ओसीएफ शाहजहांपुर में टेंड और कंबल बनाने का वर्कलोड की समस्या समेत एवीएनएल ग्रुप की एचवीएफ में कम्पोनेन्ट की कमी, एमटीपीएफ और वीएफजे और वाईआईएल ग्रुप की आयुध निर्माणी कटनी में वर्कलोड की समस्या को उठाया गया। आयुध निर्माणियों के कर्मचारियों को प्रसार भारती मॉडल की तर्ज पर रिटायरमेंट देने, ओवरटाइम एरियर का भुगतान किया जाना, रेलवे कर्मचारियों की तरह रात्रि पाली भत्ते का भुगतान, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में अनुकंपा नियुक्ति शुरू करने, केंद्रीय विद्यालयों में आयुध निर्माणी कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता आदि की मांगें रखीं। प्रतिनिधमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह, महामंत्री रबीन्द्र कुमार मिश्रा, उपमहामंत्री पी विद्यासागर, वीरेन्द्र शर्मा, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।