भजनों से भक्तों को किया भाव विभोर
Kanpur News - भजनों से भक्तों को किया भाव विभोर भजनों से भक्तों को किया भाव विभोर भजनों से भक्तों को किया भाव विभोर

कानपुर। श्री सालासर बालाजी मंडल ने श्री सालासर बालाजी धाम नानाराव पार्क में दूसरे दिन रविवार को सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया। सुबह श्री बालाजी महाराज का दूध से अभिषेक कर पूजन किया गया। आनंद मोदी ने बालाजी महाराज की आरती कर सवामनी का भोग लगाया। आचार्य रविशंकर महाराज ने विराट पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कराया। मण्डल ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। गायक प्रेमांशु मिश्रा, निधि मुंदड़ा, अरविंद सहल, आशीष शर्मा और जान अजमेरी ने भजनों से सबको मंत्रमुग्ध किया। रात में 2100 दीपों से महाआरती की गई। यहां पंकज चौधरी, मयंक लाखोटिया, मदन, राकेश लाखोटिया, राजेंद्र अग्रवाल, ज्ञानेंद्र विश्नोई, सुनील कक्कड़ शिवदत्त पांडेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।