स्माल ऑर्म्स फैक्ट्री यूपी के बाहर भी खोलेगी आर्म्स आउटलेट
Kanpur News - कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्टरी एनपीबी हथियारों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रदेश के बाहर नए आउटलेट खोलने की योजना बना रही है। अभी कानपुर में एक आउटलेट है, जहां शस्त्र लाइसेंसधारी पिस्टल, रिवॉल्वर और...

कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्टरी में बने गैरप्रतिबंधित बोर (एनपीबी) के छोटे हथियारों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रदेश के बाहर आउटलेट खोलने की तैयारी है। इसकी शुरुआत ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में बने आउटलेट से होगी। अभी कानपुर के एसएएफ में आउटलेट है, जहां से शस्त्र लाइसेंसधारी पिस्टल, रिवॉल्वर, राइफलें और शॉट गन खरीदते हैं। एसएएफ की शानदार रिवॉल्वरों में एक साइड स्विंग रिवॉल्वर प्रबल समेत अन्य हथियारों की बिक्री बढ़ाकर निजी कंपनियों में बने हथियारों को चुनौती की कवायद हो रही है। इससे एसएएफ के हथियारों की ब्रांडिंग होगी। रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) के अधीन देश भर में आठ ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां हैं। इसमें तीन कानपुर में हैं। स्माल आर्म्स फैक्ट्री पिस्टल, रिवॉल्वर और राइफल जैसे छोटे हथियार बनाती है। स्माल आर्म्स बनाने वाली कंपनी की दूसरी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कोलकाता के राइफल फैक्ट्री ईशापुर है। अब एसएएफ देश के अलग अलग हिस्सों के शस्त्र लाइसेंस धारियों को उनके नजदीकी स्टोर से इन हथियारों की बिक्री के लिए आउटलेट खोलने पर मंथन कर रही है। इसमें एक आउटलेट राइफल फैक्ट्री ईशापुर में बनाने की योजना है।
‘प्रबल समेत एनपीबी हथियारों की बिक्री बढ़ाने की तैयारी : एसएएफ में बनी साइड स्विंग रिवॉल्वर के प्रति लोगों के उत्साह होने के बाद भी सवा साल में 100 रिवॉल्वर ही बिक पाने पर प्रबंधन ने मंथन किया है। उत्पादन रोक दिया गया है। कानपुर में शस्त्र लाइसेंस पर रोक और यूपी में कड़े नियम की वजह से लोगों को हथियारों के लाइसेंस मुश्किल से जारी हो रहे हैं। पंजाब समेत कई राज्यों में लाइसेंस आसानी से मिलते हैं लेकिन अक्सर शस्त्र लाइसेंसधारी एसएएफ कानपुर आकर हथियार खरीदने के बजाय आसपास ही स्टोर चाहते हैं। प्रबंधन ने भी इस जरूरत को महसूस किया है। एसएएफ में प्रबल के अलावा 0.32 बोर के एमके-3 रिवॉल्वर, निर्भीक, अनमोल, एमके-4, पिस्टल, अशनी पिस्टल एमके-2 औरर निशंक, 0.22 बोर की स्पोर्टिंग राइफल, रिवॉल्वर, निडर और 0.315 बोर की स्पोर्टिंग राइफल और स्पोर्टिंग और शूटिंग राइफल बिकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।