नियमों का उल्लंघन करने पर 58 ई-रिक्शों का चालान
Kanpur News - कानपुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया गया। एआरटीओ और यातायात पुलिस ने मिलकर चेकिंग की, जिसमें 58 ई-रिक्शों का चालान किया गया। नियमों के उल्लंघन पर कुल 1511 वाहनों...

कानपुर, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ई-रिक्शा के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान गुरुवार को एआरटीओ ने यातायात पुलिस के साथ चेकिंग की। टीम ने ई-रिक्शा के दस्तावेज देखे। नियमों के उल्लंघन पर 58 ई-रिक्शों का चालान किया गया। चकेरी के मंगला विहार अंडर पास पर गुरुवार को एआरटीरओ ने यातायात पुलिस के साथ ई-रिक्शा की चेकिंग की। विपरीत दिशा से आने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के, गलत नंबर प्लेट एवं बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा को रोका। अभियान के तहत पूरे शहर में 58 ई-रिक्शों का चालान किया गया। यातायात नियमों को उल्लघंन करने पर विपरीत दिशा से आने वाले 217 वाहन, तीन सवारी चलने वाले 84 दोपहिया वाहन, बिना एचएसआरपी प्लेट के 31 वाहन, अन्य नियमों के उल्लंघन में 1179 वाहनों को मिलाकर कुल 1511 वाहनों का चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।