आज 50 मोहल्लों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
Kanpur News - कानपुर में केस्को अफसरों ने शुक्रवार को 50 से ज्यादा मोहल्लों में बिजली बंद रखने की घोषणा की है। सुबह 10 से 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसमें इस्पात नगर, दादानगर,...

कानपुर। एक बार फिर से रखरखाव के नाम पर केस्को अफसर शुक्रवार को 50 से ज्यादा मोहल्लों की बिजली बंद रखेंगे। केस्को के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 10 से पांच बजे तक इस्पात नगर साइट दो और दादानगर 57 ए से 1 ए तक बिजली बंद रहेगी। सुबह नौ से 12 बजे तक रतनलाल नगर, दबौली, दोपहर 12 से पांच बजे तक लेबर कालोनी, गोविंद नगर, 10 से चार बजे तक सिंधी कालोनी, सैनिक चौराहा महावीर नगर और सुबह 11 से चार बजे तक गोविंद नगर, कृष्णा पार्क, गोविंद नगर मार्केट, मलिकपुरम्, रामआसरे नगर की बिजली बंद रहेगी। सुबह 11 से दो बजे तक रतनपुर गांव, नीम चौराहा, डूडा कालोनी, रतनपुर कालोनी, मिर्जापुर गांव, गंगागंज गांव, शिव नगर, शताब्दी नगर फेस एक व दो, 11 से पांच बजे तक रविदासपुरम्, तात्याटोपे नगर एक और दो की बिजली बंद रहेगी। इसी तरह से सुबह 10 से चार बजे तक खलासी लाइन, तिलक नगर, 11 से चार बजे तक विष्णुपुरी कालोनी, मन्नीपुरवा, मछुवा नगर और सुबह 10 से पांच बजे तक रूमा गांव की बिजली बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।