समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
Kanpur News - समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

सरसौल। नर्वल में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुना। इस दौरान फुफवार सुइथोक निवासी अशोक कुमार ने चारागाह की जमीन पर कब्जे की शिकायत की। इसके अलावा घुरवाखेड़ा निवासी सुदामा देवी ने पाली में उनकी जमीन पर कब्जा करने, बम्बूरिहा गांव के रवि पाल ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे, कुढ़गांव के अमित यादव ने सरकारी जमीन पर कब्जे और मलखानपुर के दयाराम ने दबंगों द्वारा रास्ता रोकने की शिकायत की। चकेरी निवासी रिटायर फौजी कमलेश्वर नाथ वर्मा ने बताया कि उन्हें हाथीपुर में फर्जी जमीन दिखाकर रकम हड़प लेने की शिकायत की। समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतें आईं। जिनमें सबसे ज्यादा जमीन कब्जे की रही। इस मौके पर एसडीएम नर्वल रिषभ वर्मा, नायब तहसीलदार अजय प्रकाश, आशीष पटेल, शिखा शुक्ला समेत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।