Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMan-Eating Leopard Captured After Injuring 14 People Now in Kanpur Zoo
फर्रुखाबाद में आतंक मचाने वाला तेंदुआ जू में कैद
Kanpur News - फर्रुखाबाद में 14 लोगों को घायल करने वाला आदमखोर तेंदुआ कानपुर जू लाया गया है। उसे जू के अस्पताल में रखा गया है और उसके शरीर पर गंभीर चोटें हैं। यह नर तेंदुआ करीब सात साल का है और हिंसक होने के कारण...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 10 Dec 2024 11:55 PM

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाताÜ। फर्रुखाबाद में 14 लोगों को बुरी तरह घायल करने वाला आदमखोर तेंदुआ कानपुर जू लाया गया। यहां उसे पशु चिकित्सकों की देखरेख में जू के अस्पताल में रखा गया है। चेहरे, पंजों समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें उसे लगी हैं। दबोचे जाने के बाद उसने खुद को भी घायल कर लिया। निदेशक केके सिंह के अनुसार, फर्रुखाबाद से पकड़ा गया नर तेंदुआ करीब सात साल का है। हिंसक होने के कारण उसे डेढ़ से दो माह तक जू में ही पिंजरे में रखा जाएगा। मौजूदा समय में जू में 23 तेंदुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।