Murder Confirmed in Mysterious Death of Newlywed Woman in Narwal नव विवाहिता की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिलीं कई चोटें, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMurder Confirmed in Mysterious Death of Newlywed Woman in Narwal

नव विवाहिता की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिलीं कई चोटें

Kanpur News - नर्वल में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता कविता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि हुई है। परिजनों ने दहेज और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विवाहिता के सिर और शरीर में कई चोटें मिलीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 19 Oct 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
नव विवाहिता की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिलीं कई चोटें

चकेरी, संवाददाता। नर्वल में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार रात विवाहिता की मौत के मामले में शुक्रवार को तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई है। विवाहिता के सिर और शरीर में कई चोटें मिलीं। जबकि परिजनों ने रेप की आशंका जताई, जिसके बाद स्लाइड भी बनवाई गईं। इससे पहले डॉक्टर के देर से पहुंचने पर दोपहर तक पोस्टमार्टम नहीं शुरू हो सका तो परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद वीडियोग्राफी के साथ डॉ. विनीत सोनकर, डॉ. आशीष कटियार, डॉ. हिमानी सचान के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जिसमें सिर और शरीर पर कई चोटें मिलीं। महाराजपुर के तिलसहरी निवासी रामसजीवन कुशवाहा की 26 वर्षीय बेटी कविता की शादी 3 दिसंबर 2023 को नर्वल थानाक्षेत्र के नरौरा गांव निवासी कमलेश के बेटे सुधीर कुशवाहा से की थी। भाई बृजकिशोर के मुताबिक, शादी के पांच महीने बाद से ससुरालीजन पति, ससुर और ननद उसे दहेज में कूलर, कुर्सी और दो लाख रुपये की मांग कर रह थे। बीते अगस्त माह में कविता को जमकर पीटा था। इसपर मायके लेकर आ गए थे। हालांकि बाद में कविता ससुराल लौट गई थी। बुधवार रात कविता को ससुरालियों ने जमकर पीटा। ससुरालियों ने सूचना दी कि कविता छत से नीचे गिर गई है। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस वजह से पोस्टमार्टम के दौरान स्लाइड भी बनाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।