दूसरे दिन भी अफसरों पर बरसे पंचायत सचिव, धरना जारी
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर माती विकास भवन में

कानपुर देहात, संवाददाता। अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर माती विकास भवन में धरने पर बैठे पंचायत सचिव दिन भर अफसरों पर बरसे। वहीं धरने में काफी संख्या में ब्लॉकों के प्रधान संघ के अध्यक्ष भी पहुंचे। खुद की गड़बड़ी के लिये पंचायत सचिवों को बलि का बकरा बनाये जाने के आरोप भी लगे।
माती विकास भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ के संयुक्त समन्वय समिति के आह्वान पर पंचायत सचिव धरने पर हैं। शनिवार को भी सचिवों ने कहाकि अधूरे कामों की फर्जी रिपोर्टिंग से भले ही अफसर जिले की रैंक बढ़ा रहे हों, लेकिन जब जांच होती है तब सचिव को गलत रिपोर्टिंग का जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाती है। अभी रिपोर्ट के लिये दबाव बनाया जाता है अब यह कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा। बिना जांच पड़ताल के सचिवों के निलंबन के कृत्य रोके जायें अन्यथा संगठन आरपार की लड़ाई लड़ेगा। पदाधिकारियों ने कहाकि सचिवों का उत्पीड़न करने वाले अफसर इस जिले से कैसे भेजे गये है, इसका भी इतिहास पता कर लें। सचिवों का सर्वाधिक आक्रोश डीपीआरओ कार्यालय में संबद्ध जिला पंचायत के लेखाकार को लेकर है। उनका आरोप है कि उन्हें यहां सिर्फ वसूली के तरीके इजाद करने के लिये बैठाया गया है। जो चीजे हमारे ई-स्वराज पोर्टल पर नहीं हैं उनमे भी वह जीएसटी और खनिज टैक्स काटने की बात कहते हैं। ढाई लाख से कम के बिल पर जीएसटी न लगने के फार्मूले को नहीं माना जा रहा है। वहीं अफसर 700 रुपये कुंतल में गोशाला में पहुंच रहे भूसे को 939 रुपये प्रति कुंतल में खरीदने का दबाव बना रहे हैं। धरने के दूसरे दिन भी वार्ता के लिये किसी अधिकारी के न आने को लेकर सचिवों और प्रधानों में आक्रोश रहा। उन्होंने कहाकि अब सोमवार को और बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान अनुराग त्रिवेदी, प्रदीप शुक्ल,, जितेन्द्र सिंह, रवि शुक्ल, धीरु यादव, अर्जुन सिंह, रिया सचान आशुतोष सिंह, ऊदन सिंह, अमरीश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।