पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां शुरू
Kanpur News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को निरालानगर मैदान में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे मोतीझील से घंटाघर अंडरग्राउंड मेट्रो, पनकी पावर हाउस और निवेली लिग्नाइट पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। भाजपा ने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को निरालानगर मैदान में जनसभा करेंगे। इसे लेकर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री शहर आगमन पर मोतीझील से घंटाघर अंडरग्राउंड चलने वाली मेट्रो, पनकी पावर हाउस और निवेली लिग्नाइट पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। बैठक में भाजपा दक्षिण जिलााध्यक्ष शिवराम सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, ग्रामीण जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, संत विलास, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप, सुनील तिवारी आदि रहे। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि पीएम की शहर में प्रस्तावित जनसभा को लेकर विस्तृत बैठक बाद में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।