डीएम के आदेश पर भी नहीं हो रही साप्ताहिक बंदी
Kanpur News - राजपुर बाजार में डीएम के द्वारा जारी साप्ताहिक बंदी आदेश का पालन नहीं हो रहा है। मंगलवार को 40-50 दुकानें खुली रहीं। श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति ने स्थिति को और खराब कर दिया है।...

राजपुर,संवाददाता। राजपुर बाजार में डीएम की ओर से जारी साप्ताहिक बंदी आदेश का पालन नहीं हो रहा है। मंगलवार को बाजार में लगभग 40 से 50 दुकानें खुली रहीं। वहीं साप्ताहिक बंदी का पालन कराने वाले जिम्मेदार श्रम प्रवर्तन विभाग के अफसरों का पता नहीं चल रहा है।
कस्बे में मंगलवार को दिन साप्ताहिक बंदी के लिये निर्धारित है। मुख्य चौराहे के आसपास जूता-चप्पल, किराना, कॉस्मेटिक, तिरपाल और कपड़ों की दुकानें बेधड़क खुली रहीं। दुकानदारों द्वारा इस तरह खुलेआम आदेश की अवहेलना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवध विश्नोई ने बताया कि दुकानदारों को कई बार साप्ताहिक बंदी के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन वे अपनी मनमानी पर उतारू हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके स्थानीय नागरिकों ने भी चिंता जताई है कि यदि आदेशों का पालन नहीं हुआ, तो बाजार में अनुशासनहीनता और मनमानी बढ़ जायेगी। राजपुर बाजार में कभी भी श्रम विभाग के अधिकारी नहीं आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।