Suspicious Death of Newlywed in Narwal Allegations of Dowry Death संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSuspicious Death of Newlywed in Narwal Allegations of Dowry Death

संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Kanpur News - - नर्वल के नरौरा गांव में हुई घटना - मायके पक्ष ने आरोप लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 18 Oct 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

सरसौल। नर्वल में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। महाराजपुर के तिलसहरी निवासी रामसजीवन कुशवाहा के अनुसार उनकी 26 वर्षीय बेटी कविता का विवाह तीन दिसंबर 2023 को नर्वल के नरौरा गांव निवासी सुधीर कुशवाहा से किया था। परिजनों का आरोप है कि शादी के पांच महीने बाद से ही पति समेत ससुरालीजन दहेज में कूलर, कुर्सी और दो लाख रुपये की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि गुरुवार रात ससुरालीजनों ने बेटी कविता को मारापीटा, फिर छत से नीचे फेंक दिया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हुई है। परिजन हत्या का आरोप कगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।