Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Death of Rickshaw Driver Mahendra Kumar in Kanpur Due to Head Injury
रिक्शे पर आराम कर रहा अधेड़ गिरा, मौत
Kanpur News - कानपुर के बेकनगंज में 50 वर्षीय रिक्शा चालक महेंद्र कुमार की झपकी आने पर रिक्शे से गिरने से मौत हो गई। पत्नी मीरा ने शव की शिनाख्त की। महेंद्र प्रयागराज के निवासी थे और उनके परिवार में पत्नी और चार...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 13 April 2025 07:03 PM

कानपुर। बेकनगंज में 50 वर्षीय रिक्शा चालक महेंद्र कुमार झपकी आने पर रिक्शे से गिर पड़े। उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पत्नी मीरा ने शव की शिनाख्त की। मूल रूप से प्रयागराज निवासी महेंद्र कमला टॉवर के पास किराये का कमरा लेकर रहते थे। परिवार में पत्नी मीरा और चार बच्चे पल्लवी, प्रियंका, मोहिनी व युवराज हैं। जो कि प्रयागराज में रहते है। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हेड इंजरी से मौत की बात सामने आ रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।