Kashi Vishwanath Temple New arrangements on New Year different routes for entry and exit काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर नई व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत या बढ़ेगी आफत?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kashi Vishwanath Temple New arrangements on New Year different routes for entry and exit

काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर नई व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत या बढ़ेगी आफत?

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन मिल सकेगा। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ के मद्देनजर प्रवेश और निकासी की व्यवस्था बदल दी गई है। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on
काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर नई व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत या बढ़ेगी आफत?

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन मिल सकेगा। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ के मद्देनजर प्रवेश और निकासी की व्यवस्था बदल दी गई है। पहली जनवरी को स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन बंद रहेगा। आम दिनों में ढुंढिराज द्वार और सरस्वती फाटक से प्रवेश और निकास दोनों होता है। पहली जनवरी की भोर से ही इन दो गेटों से केवल प्रवेश दिया जाएगा। ढुंढिराज द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी नंदू फारिया गली से निकलेंगे, जबकि सरस्वती फाटक से प्रवेश पाने वाले दर्शनार्थी कालिका गली से निकलेंगे। इसके अलावा गंगा द्वार की ओर जिक-जैक वाली बैरिकेडिंग बढ़ाई जाएंगी। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि लंबी कतार के लिए ललिता घाट से दशाश्वमेध के बीच भी रेलिंग लगाई जाएगी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस की ओर से कुछ अन्य प्रबंध भी किये गये हैं। काशी जोन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के विशेष इंतजाम रहेंगे। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए पॉइंट तय किये गये हैं।

ये भी पढ़ें:मंदिर सूचना पोर्टल बनेगा, बांके बिहारी से काशी विश्वनाथ तक सभी की मिलेगी डिटेल
ये भी पढ़ें:बरेली में बन रहा उज्जैन के महाकाल और वाराणसी के काशी विश्वनाथ से भी लंबा कॉरिडोर

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए मार्ग और आसपास के क्षेत्र में कुल 45 पॉइंट बनाये गये हैं। ये पॉइंट मंदिर के सभी गेट, गलियों वाले मार्ग, प्रमुख मार्गों पर हैं। इन पॉइंट पर पुलिस सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक, भीड़ प्रबंधन, लोगों की आवाजाही का प्रबंधन भी करेगी। काल भैरव मंदिर क्षेत्र के लिए 11 पॉइंट तय किये गये हैं। काल भैरव मंदिर मार्ग के मुख्य गेट से लेकर अंदर मंदिर के सभी द्वार, गलियों में पॉइंट बनाये गये हैं।

ये भी पढ़ें:'हनुमान जी' ने की विश्वनाथ मंदिर की बिजली गुल, जनरेटर की रोशनी में मंगला आरती
ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ मंदिर में बदली दर्शन की व्यवस्था, अरघा हादसे के बाद प्रशासन सख्त

भीड़ अधिक होने की दशा में मुख्य द्वार से नियंत्रण का प्रयास होगा। निकासी के लिए गलियों का भी सहारा लिया जाएगा। इसी तरह संकट मोचन मंदिर के लिए 8 पॉइंट तय किये गये हैं। बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पर 6 पॉइंट बनाये गये हैं। इसके लिए बीएचयू चौकी को अतिरिक्त फोर्स दी जाएगी। दुर्गाकुंड पर भी अतिरिक्त फोर्स रहेगी।

नई व्यवस्था से राहत या आफत

प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था पर माना जा रहा है कि भले ही भीड़ प्रबंधन में मंदिर और जिला प्रशासन को थोड़ी राहत मिल जाएगी लेकिन दर्शनार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक द्वार पर चप्पल-जूते उतारकर जाने के बाद उसी द्वार से आने पर आसानी से चप्पल-जूते खोजे जा सकते हैं लेकिन दूसरे द्वार से निकासी पर चप्पल-जूते के लिए दर्शनार्थियों को दोबारा प्रवेश वाले द्वार पर आना होगा। अगर वहां लंबी लाइन लगी होगी तो दोबारा लाइन लगाना होगा। या फिर पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाकर लाइन के बगल से जाकर अपना चप्पल-जूता लाना होगा।

शहर में यहां लगेंगे बैरियर

कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा।

इसके अलावा सिवाला के अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी।

अलग से ड्यूटी पॉइंट

काशी जोन में 15 पॉइंट तय किए गए हैं। इनमें शहीद उद्यान नगर निगम, आईपी मॉल, रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन, होटल एचएचआई, गोदौलिया, केसीएम मॉल, दशाश्वमेध, शीतला घाट, मान मंदिर घाट, अहिल्याबाई घाट, पीडीआर मॉल, गिरजाघर, आईपी विजया मॉल, अस्सी घाट, बीएचयू में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर शामिल हैं।

सारनाथ और चौबेपुर में रहेगा डायवर्जन

एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सारनाथ के म्यूजियम से बौद्ध मंदिर मार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे। लेढ़ूपुर, आशापुर, हवेलिया, सिंहपुर अंडरपास, सारनाथ थाने के निकट के दो मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जाएगा। इसी तरह स्वर्वेद मंदिर मार्ग पर जाल्हूपुर, संदहा से वाहन रोके जाएंगे। कैथी स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर पर ट्रैफिक और सुरक्षा के मद्देनजर 11 पॉइंट हैं।

पांच सेक्टरों में बांटकर की जाएगी निगरानी

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि भीड़ के मद्देनजर विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही 47 पॉइंट बनाये गये हैं। अन्य मंदिरों पर भी पॉइंट बनाकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा में क्यूआरटी, पीएसी, एनडीआरएफ की टीमें रहेंगी। अस्सी घाट पर अलग से विशेष सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। सिविल ड्रेस में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।