Attempted Murder of Tractor Driver in Chhirla Munjpta Village Four Suspects Flee After Firing फायरिंग कर ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAttempted Murder of Tractor Driver in Chhirla Munjpta Village Four Suspects Flee After Firing

फायरिंग कर ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास

Kausambi News - सोमवार शाम चिरला मुंजप्ता गांव के बाहर एक ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास हुआ। चार कार सवार लोगों ने चालक पर फायरिंग की। चालक जान बचाकर खेतों में भागा। पुलिस ने मौके पर कई खोखे बरामद किए हैं। थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 29 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
फायरिंग कर ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिरला मुंजप्ता गांव के बाहर सोमवार की शाम फायरिंग कर ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास किया गया। फायरिंग करने का आरोप कार सवार चार लोगों पर है। घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस छानबीन कर रही है। चिरला मुंजप्ता गांव निवासी रमेश सिंह ने बताया कि वह ट्रैक्टर चालक है। पीड़ित के मुताबिक सोमवार की शाम वह ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर गेहूं की मड़ाई करने खेत की तरफ जा रहा था। गांव के बाहर कार सवार चार लोगों ने रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर तमंचे से फायर किया। पीड़ित जान बचाकर खेतों की ओर भागा तो आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की। इस बीच पीड़ित की सूचना पर यूपी-112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस को आता देख हमलावर ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर भाग निकले। घटना स्थल से पुलिस को 315 बोर के कई खोखे मिले हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश चल रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।