फायरिंग कर ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास
Kausambi News - सोमवार शाम चिरला मुंजप्ता गांव के बाहर एक ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास हुआ। चार कार सवार लोगों ने चालक पर फायरिंग की। चालक जान बचाकर खेतों में भागा। पुलिस ने मौके पर कई खोखे बरामद किए हैं। थाना...

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिरला मुंजप्ता गांव के बाहर सोमवार की शाम फायरिंग कर ट्रैक्टर चालक की हत्या का प्रयास किया गया। फायरिंग करने का आरोप कार सवार चार लोगों पर है। घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस छानबीन कर रही है। चिरला मुंजप्ता गांव निवासी रमेश सिंह ने बताया कि वह ट्रैक्टर चालक है। पीड़ित के मुताबिक सोमवार की शाम वह ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर गेहूं की मड़ाई करने खेत की तरफ जा रहा था। गांव के बाहर कार सवार चार लोगों ने रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर तमंचे से फायर किया। पीड़ित जान बचाकर खेतों की ओर भागा तो आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की। इस बीच पीड़ित की सूचना पर यूपी-112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस को आता देख हमलावर ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर भाग निकले। घटना स्थल से पुलिस को 315 बोर के कई खोखे मिले हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश चल रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।