Barat Brawl Police File Case After Year of Inaction in Sheikhpur Rasulpur Village एक साल बाद मारपीट का केस हुआ दर्ज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBarat Brawl Police File Case After Year of Inaction in Sheikhpur Rasulpur Village

एक साल बाद मारपीट का केस हुआ दर्ज

Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव में एक साल पहले बारात में मारपीट हुई थी। युवक ननका और उसकी मां बसंती देवी को गांव के कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा। पुलिस को पहले तहरीर दी गई थी, लेकिन केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 3 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
एक साल बाद मारपीट का केस हुआ दर्ज

चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव में एक साल पहले बारात में मारपीट हो गई थी। युवक व उसकी मां को गांव के ही लोगों ने बेरहमी से पीटा था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लिया है। शेखपुर रसूलपुर गांव की बसंती देवी पत्नी अमृत लाल सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा ननका 24 अप्रैल वर्ष 2024 को गांव में आई बारात को देखने गया था। इसी दौरान गांव के ही रामबरन, चौबेलाल, मंजिश और रंजीत ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया था। जानकारी होने पर वह पहुंची और बीचबचाव करने का प्रयास किया तो उसको भी मारापीटा था। मामले की उसी दिन तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन केस नहीं दर्ज हुआ था। अफसरों के संज्ञान में लेने के बाद चरवा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रविवार की रात केस दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।