विवाहिता को किया प्रताड़ित, पांच लोगों पर केस
Kausambi News - कनवार गांव के लाल बहादुर ने बताया कि उनकी बेटी काजल की शादी 5 मार्च 2024 को हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर काजल को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 30 अप्रैल को उसे बेरहमी से...

सैनी थाना क्षेत्र के कनवार गांव निवासी लाल बहादुर ने बताया कि उसने अपनी बेटी काजल की शादी पांच मार्च 2024 को फरीदपुर भरवारी में सतेंद्र पुत्र जंग बहादुर से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में दो लाख रुपया नकद और एक भैंस की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के मुताबिक 30 अप्रैल को ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता ने किसी तरह मोबाइल हासिल कर इसकी जानकारी अपने भाई प्रियांशु को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने विवाहिता को बंधन मुक्त कराया।
कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति सतेंद्र, नंद पूनम रानी, सास ऊषा, ससुर जंग बहादुर व जेठ संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।