कार और जेवर के लिए विवाहिता पर सितम
Kausambi News - पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। पिपरी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच...

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हुसैनपुर (अहमदपुर पावन) गांव में विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पिपरी के नसीरपुर गांव की सुनीता पुत्री हंसराज ने बताया कि उसकी शादी आठ मई 2021 को हुसैनपुर निवासी राममूरत पुत्र स्व. रामसूरत से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में कार, दो सोने की अंगूठी और चेन की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पूरे जेवर छीनकर उसे घर से बाहर कर दिया। जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पीड़िता का कहना है कि जान के खतरे को देखते हुए वह परिवार परामर्श केंद्र नहीं जाना चाहती। उसकी तहरीर पर पिपरी पुलिस ने पति राममूरत और सास रामसंवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।