पुरानी रंजिश में दंपती को बेरहमी से पीटा
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के असदउल्लापुर रोही में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ताराचंद ने मुंशी सरोज और उनके परिवार पर हमला किया। विरोध करने पर हमला और भयंकर हो गया, जिसमें पत्नी बेला देवी भी घायल हुई। पुलिस...
कोखराज थाना क्षेत्र के असदउल्लापुर रोही निवासी मुंशी सरोज ने बताया कि शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ताराचंद गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसने अपने भाई बहादुर, बेटे मक्खन, बेटी मन्नू व पत्नी आशा देवी के साथ मिलकर घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी बेला देवी को भी पीटा। पिटाई से पीड़ित बेहोश होकर गिर गया तो आरोपी मरा समझकर भाग निकले। होश आने पर पीड़ित ने भरवारी चौकी जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस वालों ने घायल दंपती को एम्बुलेंस बुलाकर मूरतगंज पीएचसी में भर्ती कराया। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।