Chief Engineer Shot Dead at Air Force Base in Puramufti - Investigation Underway बदमाशों ने एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर को गोली मारी, मौत , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChief Engineer Shot Dead at Air Force Base in Puramufti - Investigation Underway

बदमाशों ने एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर को गोली मारी, मौत

Kausambi News - पूरामुफ्ती के बम्हरौली एयरफोर्स परिसर में बदमाशों ने शुक्रवार रात 51 वर्षीय चीफ इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा को गोली मार दी। परिवार ने उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 29 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर को गोली मारी, मौत

पूरामुफ्ती थाने के बम्हरौली एयरफोर्स परिसर में शुक्रवार रात बदमाशों ने चीफ इंजीनियर को गोली मार दी। आननफानन में परिजन उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहार के सासाराम जनपद के रोहतास थाना अंतर्गत हरनाथ गांव निवासी 51 वर्षीय सत्येंद्र नारायण मिश्रा एयरफोर्स में चीफ वर्क इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पूरामुफ्ती थाने के बम्हरौली एयरफोर्स में थी। सेंट्रल एयर कमांड परिसर में ही वह अपनी पत्नी वत्सला और बेटा माधव के साथ रहते थे। शुक्रवार रात वह क्वार्टर के अगले हिस्से में सो रहे थे। जबकि पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में सोए थे। इसी दौरान रात में बदमाश दीवार फांदकर क्वार्टर में घुस गए। बदमाशों ने कमरे में सो रहे सत्येंद्र नारायण को खिड़की से गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर बदहवास हालत में पत्नी और बेटा कमरे में पहुंचे। सत्येंद्र को खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए। परिजन उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसओ मनोज कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बदमाश दीवार फांदकर घुसे थे। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।