शिक्षक व छात्रों ने पीड़ित परिजनों को दी मदद
Kausambi News - रसूलपुर ब्यूर गांव के रमेश कुमार की 11 फरवरी को संगम में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत थी। शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर 11,661 रुपये नकद और अनाज इकट्ठा किया और पीड़ित...

रसूलपुर ब्यूर गांव के रमेश कुमार की 11 फरवरी को संगम में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। रमेश कुमार की मौत से परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया था। इसकी जानकारी छात्रों ने शिक्षकों को दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ब्यूर के शिक्षकों ने पुराने छात्रों की मदद से लोगों को पीड़ित परिजनों की मदद के लिए प्रेरित किया। रविवार को छात्रों की मदद से जुटाए गए 11 हजार 661 नकद के अलावा दो बोरी गेहूं, एक बोरी चावल, एक बोरी आलू, आधी बोरी आटा, लगभग दस किलो दाल पीड़ित परिजनों को दी। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विकास सिंह,मनोज कुंवर सिंह, शिवांगी और प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ब्यूर के शिक्षक राजेश कुमार सिंह, ओम हरि सिंह, पूजा सिंह, सुशीला देवी व शगुफ्ता सलीम पुरा छात्रों में संदीप,बृजेश,शुभम आदि लोगों की भूमिका अहम रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।