दरवाजे पर बैठे अधेड़ को पीटकर किया घायल
Kausambi News - मंझनपुर के भानीपुर गांव में एक दबंग ने अधेड़ व्यक्ति को दरवाजे पर बैठने के दौरान शराब के नशे में आकर मारपीट कर घायल कर दिया। छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर दी और मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के समय...
मंझनपुर, संवाददाता। कड़ाधाम के भानीपुर गांव में दरवाजे पर बैठे अधेड़ को गांव के ही दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया। अधेड़ को चोटें आई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भानीपुर निवासी छोटेलाल पुत्र दुर्गा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान गांव का ही मंगर पुत्र मातादीन शराब के नशे में आया और गाली-गलौच करने लगा। विरोध किया तो मंगर ने लाठी से उसको पीटना शुरू कर दिया। इससे उसको चोटें आई। मोहल्ले के लोगों ने बीचबचाव किया तो उसकी जान बची। छोटेलाल की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।