Devotees Flock to Karda Dham for Chaitra Navratri Festival Day 6 नवरात्र के छठे दिन भी शीतलाधाम में रहा भक्तों का रेला, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDevotees Flock to Karda Dham for Chaitra Navratri Festival Day 6

नवरात्र के छठे दिन भी शीतलाधाम में रहा भक्तों का रेला

Kausambi News - शक्तिपीठ कड़ा धाम में चैत्र नवरात्र मेले के पांचवें दिन भी भक्तों का रेला लगा रहा। जिले के अलावा देश-प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्र

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 4 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
 नवरात्र के छठे दिन भी शीतलाधाम में रहा भक्तों का रेला

शक्तिपीठ कड़ा धाम में चैत्र नवरात्र मेले के छठे दिन भी भक्तों का रेला लगा रहा। जिले के अलावा देश-प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मां की दरबार में गुरुवार को पहुंचे। गंगा स्नान करने के बाद जयकारा लगाते हुए दरबार में पहुंचे भक्तों ने मां शीतला को नारियल चुनरी चढ़ा कर आरती किया। इसके बाद अपने घर परिवार की सुख शांति की कामना की। इस दौरान बहुत से भक्त मनौती पूरी होने पर गंगा तट से लेटकर परिक्रमा करते हुए मां की दरबार पहुंचे। आदिशक्ति मां शीतला की दरबार में नवरात्र मेले के छठे दिन भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। भोर 4 बजे से श्रद्धालु भक्त कड़ा के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद जयकारा लगाते हुए मां शीतला दरबार पहुंचे। भक्तों ने श्रद्धा भाव से मां शीतला को नारियल, चुनरी, पुष्प चढ़ा कर अपने घर परिवार, बाल बच्चों की सुख समृद्धि की माता रानी से कामना की। इसके अलावा जिन भक्तों की मन्नते पूरी हो गई थी वह गंगा स्नान करने के बाद मां के नाम का नारियल हाथ में लेकर लेटते हुए परिक्रमण कर दरबार में पहुंचे और मन्नत उतारा। मेले के छठे दिन भी धाम क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा। सुबह से ही एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ एवं सीओ अवधेश विश्वकर्मा फोर्स के साथ गंगा तट से मंदिर तक गस्त करते नजर आए। दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री के कड़ा धाम आगमन को लेकर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भी हमराहियों के साथ धाम क्षेत्र में बने ड्यूटी प्वाइंटों को चेक कर जवानों को जागरूक करते नजर आए। पांचवें दिन का मेला सकुशल समपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

------------

मुंडन करा माताओं ने की बच्चों के दीर्घायु होने की कामना

कड़ा धाम नवरात्रि मेले में छठे दिन भी सुबह से देर शाम तक मां शीतला देवी मंदिर में भक्तों का आवागमन बना रहा। धाम पहुंची माताओं, बहनों ने अपने बच्चों का मां के चरणों में मुंडन संस्कार कराया। धाम के तीर्थ पुरोहित सप्तमी प्रसाद पंडा ने बताया कि जो भी भक्त नवरात्र के पावन दिनों में मां शीतला की पूजा आराधना के बाद उनके चरणों में अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराता है मां शीतला की उस परिवार पर विशेष कृपा बनती है। उनके बच्चों के ऊपर किसी भी प्रकार का कष्ट या रोग नहीं आता। उनका जीवन सुखमय होने के साथ वह दीर्घायु होते हैं।

पुरोहितों के रजिस्टर में भक्तों ने देखा पूर्वजों के हस्ताक्षर

कड़ा धाम नवरात्र मेले में आए हजारों भक्तों में पुरोहितों के रजिस्टर में पूर्वजों के हस्ताक्षर देखने की जिज्ञासा रही। उन्होंने मां शीतला की विधि विधान से पूजा आरती करने के बाद अपने पुरोहितों के पास जाकर अपने पिता, चाचा, बाबा, दादा समेत पूर्वजों के सदस्यों का नाम पूंछते हुए रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर देखा। रजिस्टर में पूर्वजों के हस्ताक्षर देख वह काफी खुश हुए। तीर्थ पुरोहित भुवनेश्वरी महाराज ने बताया कि कड़ा धाम के पुरोहितों के पास चार से पांच पीढ़ी तक का लेखा-जोखा मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।