DM Madhusudan Hulgi Conducts Ground Verification of IGRS References in Manjhanpur आईजीआरएस संदर्भों का डीएम ने किया सत्यापन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhusudan Hulgi Conducts Ground Verification of IGRS References in Manjhanpur

आईजीआरएस संदर्भों का डीएम ने किया सत्यापन

Kausambi News - मंझनपुर में, डीएम मधुसूदन हुल्गी ने आईजीआरएस संदर्भों का स्थलीय सत्यापन किया। जांच में निस्तारण सही पाए जाने पर मातहतों की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया। विभिन्न शिकायतों की जांच के दौरान, सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 23 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
आईजीआरएस संदर्भों का डीएम ने किया सत्यापन

मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने आनलाइन प्राप्त आईजीआरएस संदर्भों का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान निस्तारण सही पाए जाने पर उन्होंने मातहतों की कार्यशैली पर संतोष जाहिर किया।

भौतिक सत्यापन अंतर्गत डीएम सबसे पहले करारी थाने के भैला मकदूमपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने रामनारायण पटेल पुत्र बच्चू लाल द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि विपक्षी द्वारा अवरोध के लिए बास बल्ली लगाई गई है जिसे हटवाया जाए। स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया। नेवारी गांव में लवलेश पुत्र रामनाथ द्वारा दो आय प्रमाण गलत रिपोर्ट लगवाकर जारी कराने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है। शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि शिकायतकर्ता की समस्या का निराकरण करा दिया गया है। जारी प्रमाण पत्र सही पाया गया। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता रामलौटन पुत्र छोटे लाल द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। तहसील मंझनपुर द्वारा शिकायतकर्ता की सकल पारिवारिक आय के आधार पर आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जोकि सही पाया गया। भैला मकदूमपुर की शिकायकर्ती प्रभा देवी पत्नी रामदीन द्वारा अपनी संक्रणीय आराजी की पैमाइस लेखपाल द्वारा न करने की शिकायत की गयी है। उक्त शिकायत की जांच के क्रम में तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया जिसका निस्तारण सही पाया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।