संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर 10 हजार ठगे
Kausambi News - मंझनपुर में राजेंद्र प्रसाद रैदास ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को एक अनजान नंबर से फोन आया। आरोपी ने उसे हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने ठगी...
मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इमलीगांव निवासी राजेंद्र प्रसाद रैदास पुत्र हरिमोहन ने बताया कि 11 दिसम्बर 2024 को अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पीड़ित का फूफा राम प्रसाद निवासी मंगरोहनी थाना मंझनपुर बताया। आरोपी ने हाईकोर्ट में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
इसके बाद 14 दिसम्बर को व्हाट्सएप पर शैक्षिक प्रमाण पत्र मंगवाने के साथ 10 हजार रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसी के बाद से उसका फोन बंद बता रहा है। ठगी का शिकार हुए युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए साइबर सेल का भी सहारा लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।