दो पक्षों के बीच चटकी लाठी, रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के निर्माण के दौरान पड़ोसी ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर परिवार के सदस्यों की पिटाई की गई। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि उसकी गाड़ी निर्माण सामग्री पर चढ़ गई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 29 March 2025 05:04 PM
पिपरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को घर का निर्माण कराने के दौरान पड़ोसी दबंग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन्होंने घर में घुसकर मां, पत्नी, भाभी व भाई की पिटाई की। वहीं, दूसरे पक्ष के युवक का कहना है कि वह अपना माल वाहक चार पहिया वाहन लेकर चायल से घर जा रहा था। विपक्षी अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। सीमेंट-बालू का मसाला रोड पर फैला रखा था। गाड़ी मसाले के ऊपर चढ़ गई। इतने में विपक्षियों ने उसे व उसकी बहन को पीटा। पिपरी एसओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।