सपा का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, एसपी को सौंपा ज्ञापन
Kausambi News - समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार में उनके खिलाफ दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमों का विरोध किया और अपर पुलिस...
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान योगी सरकार में सपा कार्यकर्ताओं पर लिखे जा रहे फर्जी मुकदमे विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मांगों का ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा। अपर पुलिस अधीक्षक को दिये गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ता अनिल यादव सहित दो पत्रकार आलोक यादव, नितिन अग्रहरी पर बिना जांच किए मुकदमा कायम किया गया है। नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने 18 अप्रैल को मुक़दमा दर्ज कराया था। सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो को लेकर साइबर सेल ने बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि लगभग दो वर्ष पूर्व बीजेपी के लोगो ने ही वीडियो को वायरल किया था। यहां के अलावा कई जनपदों में देखा गया की भाजपा नेताओं द्धारा सपा कार्यकर्ताओं पर मुक़दमा दर्ज कराया गया है। कार्यकर्ताओं ने एएसपी से मांग किया कि निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाय। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जा रहा है। उनके खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही लेकिन पुलिस प्रशासन मौन है। सपा के एक कार्यकर्ता ने पोस्ट कर दिया तो उस पर केस दर्ज कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, दीपक दर्जी, जगदीश सिंह यादव, मो. फैजान, हंसराज, सिराथू विधानसभा से सहनवाज अहमद समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।