School Break-In Disrupts Wedding Former Village Head Accused of Vandalism पूर्व प्रधान ने ताला तोड़कर सरकारी स्कूल में रुकवाई बारात , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSchool Break-In Disrupts Wedding Former Village Head Accused of Vandalism

पूर्व प्रधान ने ताला तोड़कर सरकारी स्कूल में रुकवाई बारात

Kausambi News - मूरतगंज ब्लॉक के जलालपुर बोरियो गांव में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर बारात रुकवा दी गई। पूर्व प्रधान पर शासन के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है। बारातियों को रात भर विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 13 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधान ने ताला तोड़कर सरकारी स्कूल में रुकवाई बारात

मूरतगंज ब्लॉक के जलालपुर बोरियो गांव स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में ताला तोड़कर शुक्रवार रात बारात रुकवा दी गई। गांव के पूर्व प्रधान पर शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए यह दुस्साहस करने का आरोप है। प्रधानाध्यापिका ने मामले की शिकायत बीएसए से की है। उधर, स्कूल में दूसरा ताला बंद किए जाने की वजह से शनिवार की सुबह पहुंचे विद्यार्थियों व शिक्षकों को धूप में परेशान होना पड़ा। जलालपुर बोरियो गांव में शुक्रवार को वर्ग विशेष के किसी युवक का निकाह था। वैवाहिक कार्यक्रम रात को था। शाम को बारात आई। बारातियों के रुकने का इंतजाम अलग से नहीं किया गया था। इसे लेकर वर पक्ष ने नाराजगी जाहिर की तो आरोप है कि पूर्व प्रधान ने गांव के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़वा दिया। गेट के साथ लगभग सभी कमरों के ताले तोड़े गए। बारातियों को रात भर उसी में ठहराया गया। इसके बाद सुबह पूर्व प्रधान ने मुख्य गेट में दूसरा ताला जड़ दिया। इस बीच विद्यालय पहुंचे शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गेट में दूसरा ताला लटकता देखा तो परेशान हो गए। शिक्षकों व बच्चों को धूप में घंटे भर तक खड़े रहना पड़ा। बाद में ताला तोड़कर सभी को भीतर किया गया। प्रधानाध्यापिका आशा देवी ने बताया कि स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई है। बीएसए कमलेंदु कुशवाहा का कहना है कि आरोपों की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।