यमुना में बोट की ठेकेदारी को लेकर तड़तड़ाई गोली
Kausambi News - बालू खनन को लेकर मजदूरों में तनाव बढ़ गया है। शनिवार रात घाट पर गोलीबारी हुई, जिसमें एक मजदूर घायल होने की खबर है। पिपरी के औधन गांव के मजदूरों और नौढ़िया तरहार के मजदूरों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस ने...

बालू खनन को लेकर मजदूरों में टशन बढ़ गई है। बोट से बालू की ढुलाई को लेकर शनिवार की रात घाट पर ताबड़तोड़ गोली चली। मजदूरों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। गोली लगने से एक मजदूर के घायल होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। पिपरी के औधन गांव के सामने यमुना पार नौढ़िया तरहार बालू घाट है। यह बालू प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र में आता है। घाट से निकलने वाली बालू की बोट से ढुलाई को लेकर मजदूरों में खींचतान चल रही थी। नौढ़िया तरहार के मजदूरों का कहना था कि बोट से बालू वह ढोएंगे। इसी बात को लेकर औधन के मजदूरों से तनातनी बढ़ गई। औधन गांव के शिवलखन निषाद पुत्र पंचम निषाद अपने दर्जनों साथियों के साथ शनिवार की रात बोट लेकर घाट पहुंच गया। बोट में बालू लादी जा रही थी, इसी दौरान वहां के स्थानीय मजदूर पहुंच गए। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। घाट पर फायरिंग हुई तो बालू लोड करने आए ट्रैक्टर, ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकले। मजदूर, जेसीबी के आपरेटर सभी गायब हो गए। इस दौरान मजदूरों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। औधन के मजदूर बोट से वापस चले आए। इसके बाद इस पार व उस पार के मजदूरों के बीच फायरिंग होती रही। दोनों एक दूसरे को ललकारते रहे। शिव लखन के परिजनों का आरोप है कि जान से मारने की नियत से निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। शिव लखन को गोली लगने का दावा किया जा रहा है। वहीं लालापुर पुलिस का कहना है कि शिव लखन को गोली नहीं लगी है। उसको कई दिन पुरानी चोट लगी है, जिसे गोली लगना बताया जा रहा है।
घर आकर सीओ व एसओ ले गए मोबाइल, कपड़ा
शिव लखन के परिजनों ने लालापुर थाना पुलिस व सीओ पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि रात में करीब ढाई बजे सीओ व एसओ घर आए थे। पूछताछ के बाद शिव लखन का मोबाइल, उसकी शर्ट व बनियान लेकर चले गए थे। पुलिस शिव लखन को अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन परिजनों के मना करने पर उसे छोड़कर गए।
जबरन तहरीर लेने का लगाया आरोप
शिवलखन के परिजनों का कहना है कि लालापुर थाना पुलिस बालू घाट के ठेकेदार से प्रभावित है। पुलिस पूरे मामले में पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। परिजनों का आरोप है कि रविवार को जब वह शिवलखन के साथ गए तो जबरन उससे तहरीर पुलिस ने अपने हिसाब से लिखवा कर ले लिया। साथ ही धमकी दी कि यदि शिकायत की तो अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।