Tragic Death of Innocent Shivani E-Rickshaw Driver s Negligence Sparks Outrage सबसे छोटी ही नहीं, सबकी लाडली भी थी शिवानी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of Innocent Shivani E-Rickshaw Driver s Negligence Sparks Outrage

सबसे छोटी ही नहीं, सबकी लाडली भी थी शिवानी

Kausambi News - ई-रिक्शा की चपेट में आकर मासूम शिवानी की मौत हो गई, जो चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मौत से परिवार और पड़ोसियों में शोक है। पिता को खबर मिलने पर वह रो पड़े और तुरंत गांव लौटे। ग्रामीणों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 5 March 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
सबसे छोटी ही नहीं, सबकी लाडली भी थी शिवानी

ई-रिक्शा की चपेट में आकर मौत का शिकार हुई मासूम शिवानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी ही नहीं बल्कि, सबकी लाडली भी थी। परिजनों के साथ पड़ोसी भी उसको लाड-प्यार करते थे। उसकी मौत से हर आंख नम है। लोगों में लापरवाह रिक्शा चालक के प्रति नाराजगी है। शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को पिता के गाजियाबाद से आने पर किया जाएगा। तरसौरा निवासी लल्लू के चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी कल्पना (13), उससे छोटी शर्मीला (10), तीसरे नम्बर का बेटा राज (7) और इन सभी से छोटी शिवानी थी। शिवानी की मौत की खबर गाजियाबाद में रह रहे पिता को दी गई तो वह फूट-फूटकर फोन पर ही रो पड़ा। साथी श्रमिकों के साथ पिता आननफानन गांव के लिए रवाना हुआ। इधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पीछे-पीछे मां सीता देवी सहित अन्य परिजन भी चल पड़े। गांव से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक इनकी चीत्कार गूंजती रही। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार की दोपहर घर पहुंच गया। अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई है। मृतका के पिता का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष भी है। लोगों का कहना है कि रिक्शा चालक कहीं भी बिना आगे-पीछे देखे मोड़ देते हैं। इसी लापरवाही की वजह से मासूम मौत का शिकार हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।