जहरीला पदार्थ निगलने से यजमान की मौत, कोहराम
Kausambi News - सोमवार रात मोहिउद्दीनपुर मजरा चंद्रसेन गांव में यजमान विकास ओझा की मौत हो गई। उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के...

एयरपोर्ट थाने के मोहिउद्दीनपुर मजरा चंद्रसेन गांव में सोमवार रात जहरीला पदार्थ खाने से यजमान की मौत हो गई। यजमान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहिउद्दीनपुर मजरा चंद्रसेन गांव निवासी 35 वर्षीय विकास ओझा पुत्र संतोष ओझा इलाके में यजमानी करते थे। उनके पिता भी यजमान हैं। परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से वह परेशान रहते थे। सोमवार रात यजमान ने बाजार से जहरीला पदार्थ लाकर निगल लिया। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, दस्त, पेट दर्द के साथ उलझन होने लगी। आननफानन में परिजनों ने प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।