ट्रक चालकों से लूट के आरोपियों का चालान
Kausambi News - मध्य प्रदेश के सतना में ट्रक चालकों जितेंद्र पयासी और बलराम से 5870 रुपये, पैनकार्ड, डीएल और आधार कार्ड लूट लिए गए। बदमाशों ने चाय की दुकान के पास उन्हें रोका और गाली-गलौज की। घटना के बाद पुलिस ने दो...

मध्य प्रदेश के सतना जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के बड़ा इटमा गांव निवासी जितेंद्र पयासी व औरैया जनपद के शहार थाना क्षेत्र के रावतपुरवा निवासी बलराम ट्रक चालक हैं। मंगलवार की रात वह दोनों अपने-अपने ट्रक में सतना से सीमेंट लादकर महेवाघाट की ओर से अमेठी जा रहे थे। महेवाघाट क्षेत्र के टिकरा गांव के समीप एक चाय की दुकान के पास दो बदमाशों ने हाथ देकर उनको रोका और गाली-गलौज करते हुए उनके पास रहे 5870 रुपये नकद, पैनकार्ड, डीएल व आधार कार्ड लूट लिया। इसके बाद फरार हो गए। सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची फोर्स ने घेराबंदी कर घटना के तत्काल बाद महेवाघाट के डकशरीरा निवासी उपेंद्र तिवारी व निगहा निवासी शुभम सिंह को पकड़ लिया था। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया है। लिखापढ़ी कर उनका चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।