keshav Prasad Maurya gave a new slogan after the decision of caste census एक-दूसरे का दर्द समझो...जातीय जनगणना के फैसले के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newskeshav Prasad Maurya gave a new slogan after the decision of caste census

एक-दूसरे का दर्द समझो...जातीय जनगणना के फैसले के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर एक नया नारा दिया है। उन्होंने लिखा है कि एक-दूसरे का दर्द महसूस करेंगे तो मजबूत बनेंगे और सेफ रहेंगे। उनके इस ट्वीट को जातीय जनगणना के फैसले से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
एक-दूसरे का दर्द समझो...जातीय जनगणना के फैसले के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले के बाद एक नाया नारा दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा एक साथ रहने की बात कही है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक रहोगे सेफ रहोगे का नारा दे चुके हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का नारा दिया था।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया नारा दिया। उन्होंने लिखा, "एक-दूसरे का दर्द महसूस करेंगे तो मजबूत बनेंगे और सेफ रहेंगे।" उनके इस ट्वीट को जातीय जनगणना के फैसले से जोड़ कर देखा जा रहा है। ओबीसी समुदाय से जुड़े लोगों की मांग रही है कि जाति जनगणना की जाए ताकि सदियों से वंचित रहे लोगों को न केवल उनका हक मिल सके बल्कि वे समाज का नेतृत्व कर सकें। इसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रहोगे तो सेफ रहेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का नारा दिया था।

ये भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति ने योगी को बताया 'यूपी का नायक', बोले– 8 साल का विकास शोध का विषय
ये भी पढ़ें:मैंने चुनौती के साथ फेरे ले लिए, उपराष्ट्रपति की बातें सुनकर योगी भी न पाए हंसी

उधर, केशव प्रसाद मौर्य अंबेडकर नगर के कटरिया याकूबपुर पहुंचे। यहां सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती पर आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकरनगर का विकास कार्य सराहनीय है। भाजपा सरकार पिछड़े,वंचित और गरीब वर्ग को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कश्मीर में पहलगाम में निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों पर हमला करने वाले दुर्दांत आतंकवादियों के खिलाफ सरकार मजबूती के साथ मुकाबला करने के लिए तत्पर है, उनके नापाक मंसूबों को हमारे देश की सेना नेस्तनाबूत करने में सक्षम है। आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक कर देश के जवानों ने दुनिया में मिसाल प्रस्तुत किया है।

उपमुख्यमंत्री ने जाति जनगणना कराने के फैसले पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया, जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा सामाजिक न्याय होगा। उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाए सौभाग्य योजना, आवास योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना, शौचालय, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा/ विकलांग पेंशन योजना, एवं अन्य विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मोदी सरकार ने वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है।