Bus Carrying Wedding Guests Collides with JCB in Khadda Narrow Escape जेसीबी से भिड़ी बस, बाल-बाल बचे बाराती, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBus Carrying Wedding Guests Collides with JCB in Khadda Narrow Escape

जेसीबी से भिड़ी बस, बाल-बाल बचे बाराती

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर बुधवार की देर शाम

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 6 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
जेसीबी से भिड़ी बस, बाल-बाल बचे बाराती

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर बुधवार की देर शाम बरातियों से भरी एक बस जेसीबी से भिड़ गई, जिससे बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि बस के केबिन बैठे बाराती बाल बाल बच गए।

खड्डा क्षेत्र के अहिरौली नौका टोला निवासी रामकेश पटेल के लड़के की बारात रामकोला थाना क्षेत्र में जा रही थी। इसी बारात में शामिल होने बाराती बस से बुधवार की देर शाम जा रहे थे। इस दौरान कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर पिकअप सामने आने पर पीछे से जा रहे जेसीबी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

इससे बारातियों से भरी बस जेसीबी से टकरा गई। इस हादसे में जेसीबी के आगे का हिस्सा बस के आगे का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। गनीमत रहा कि बस की केबिन में बैठे बराती काल के गाल में समाने से बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।