हल्की बारिश से ही रहसू-पुरैना मार्ग बदहाल
Kushinagar News - कुशीनगर के रहसू बाजार टोला से कुलकुला स्थान जाने वाली सड़क हल्की बारिश में कीचड़ से भर गई है। इस समय कुलकुला स्थान पर प्रसिद्ध मेला चल रहा है, जिसमें दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक...

कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड के रहसू जनोबीपट्टी के बाजार टोला से पुरैना घाट होकर कुलकुला स्थान जाने वाली सड़क हल्की बरसात में पानी और कीचड़ से सराबोर हो गई है।
इस समय कुलकुला स्थान का प्रसिद्ध मेला लगा है। इसमें काफी दूर दूर से लोग मेले में आते हैं। यह मेला एक महीने तक लगता है। मेले में काफी भीड़ रहती। सबसे अधिक संख्या में लोग रहसू बाजार वाली सड़क से होकर मेले में आते-जाते हैं। इस समय सबसे अधिक परेशानी मेले में आने जाने वाले लोगों को हो रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल विद्रोही ने कहा है कि अगर सड़क कि मरम्मत तत्काल नहीं कराया गया, तो लोगों के साथ आंदोलन शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।