High School Exam Dispute Leads to Bihar Border Tension परीक्षा से लौट रहे बिहार के युवकों में विवाद, बार्डर पर पहुंची कोतवाली पुलिस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHigh School Exam Dispute Leads to Bihar Border Tension

परीक्षा से लौट रहे बिहार के युवकों में विवाद, बार्डर पर पहुंची कोतवाली पुलिस

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली के एक परीक्षा केंद्र से हाईस्कूल की

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 12 March 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा से लौट रहे बिहार के युवकों में विवाद, बार्डर पर पहुंची कोतवाली पुलिस

पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली के एक परीक्षा केंद्र से हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र और दूसरे छात्रों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इसकी जानकारी होने पर उनके परिवारीजन बिहार सीमा में बवाल कर दिये। सूचना पर अलर्ट पडरौना कोतवाली पुलिस भी बार्डर पर पहुंच गयी थी। मामले की जानकारी लेकर लौट आयी।

बिहार के कठार गांव निवासी सुरेन्द्र यादव का लड़का छोटे यादव कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा स्थित एक परीक्षा केंद्र से हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहा था। रास्ते में जटहां बाजार थाना के बढयाछापर के समीप बिहार के ही कुछ लड़कों से उसका विवाद हो गई। इसकी सूचना मिलने पर एक पक्ष के लोगों ने बिहार सीमा में बवाल कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल पडरौना रवि कुमार राय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामला सिर्फ कहासुनी का निकला तथा बवाल की घटना बिहार सीमा में निकली। इस पर पुलिस वापस लौट गई। इस संबंध में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि घटना बिहार की थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि परीक्षा देकर लौटने के दौरान कुछ युवकों में कहासुनी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।